Gov Job Sarkari

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Airforce Apprentice 2023 | Airforce New Recruitment 2023 | Online Apply Form

इस पोस्ट में हम जानेंगे Airforce Apprentice 2023 के बारे में और इसकी eligibility conditions के बारे में एवं इसमें Selection Process के बारे में। अगर आप Airforce New Recruitment 2023 का सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें और Online Apply Form की जानकारी भी जान लें।

Indian Airforce ने आप सभी को Trade Apprentice में Various Trade या Airforce Apprentice 2023 के लिए Online Application Form के द्वारा आमंत्रित किया है। अगर इसमें आप आवेदन करना चाहते हैं और आप एक उम्मीदवार हैं तो आपको सभी पात्रता मापदंड को पूरा करना चाहिए एवं ऑनलाइन आवेदन के लिए तैयारी शुरू कर देना चाहिए। लेकिन इससे पहले आप आधिकारिक अधिसूचना को गौर से देखें या पढ़ें।

Airforce Apprentice 2023 | Airforce New Recruitment 2023

Airforce Apprentice 2023 का ये जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है ये आपके Apprentice के लिए है और इसे इंडियन एयरफोर्स के तरफ से जारी किया गया है। ऑफिशल नोटिफिकेशन में बताया गया है कि आप इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

इस नोटिफिकेशन से संबंधित सभी जानकारी को आप Govjobsarkari पर देख रहे हैं अगर आप अप्लीकेबल हैं और एलिजिबल हैं एवं ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़कर आप ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

www.govjobsarkari.com

Air Force Apprentice 01 January 2003 Recruitment Age Limit

उम्मीदवार कैटेगरीउम्र सीमा- 1 अप्रैल 2023 तक
जनरल (General)14 से 21 वर्ष
ओबीसी (OBC)14 से 24 वर्ष
एससी एसटी (SC/ST)14 से 26 वर्ष
कम से कम ऊंचाई137 सेंटीमीटर
कम से कम वजन25.4 किलो

Airforce Apprentice 2023 में जनरल कैटेगरी के लिए उम्र सीमा 14 से 21 वर्ष है। वही ओबीसी कैटेगरी के लिए 14 से 24 वर्ष तक है और एससी एसटी के लिए उम्र सीमा 14 से 26 वर्ष तक है ऊंचाई की बात करें तो सभी के लिए 137 सेंटीमीटर और वजन भी सभी के लिए 25.4 किलो होना चाहिए ध्यान रहे ये सभी गणनाएं 1 अप्रैल 2023 तक होना चाहिए।

Education Qualification

  • हाई स्कूल या Class X मैं 50 परसेंट अंक के साथ पास होना चाहिए (aggregate)
  • iti (NCVT) के साथ 65 परसेंट अंकों के साथ में उतीर्ण जरूरी है। (aggregate)
  • कक्षा XII की शिक्षा योग्यता वांछनीय है।

Airforce Apprentice 2023 पद एवं कुल पोस्ट

पद का नामCourse नंबररिक्त पोस्ट
Machinist04/M20233 Post
Sheet Metal04/SM/202315 Post
वेल्डर- Welder (गैस एवं इलेक्ट्रिक)04/W/20234 Post
Machine Radio Radar Aircraft या Electronic Machine04/ERR/202313 Post
कारपेंटर- Carpenter04/C/20232 Post
इलेक्ट्रीशियन एयरक्राफ्ट (Electrician Aircraft)04/EA/202333 Post
Fitter Mechanic Machine Tool Maintenance04/F/202338 Post
कुल पोस्ट108

Airforce New Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथि

कार्यक्रम का नामतिथि
ऑनलाइन अप्लाई के लिए शुरुआती तिथि19/12/2022
ऑनलाइन अप्लाई के लिए अंतिम तिथि05/01/2023
Written और Practical एग्जाम तिथि26 फरवरी से 1 मार्च 2023 तक
Declaration of Merit List तिथि3 मार्च 2023
Course Commencement तिथि3 अप्रैल 2023 सोमवार

Stipend For Airforce Apprentice 2023

Stipend एक तरह का भत्ता होता है और ये आपको मंथली मिलता है। Airforce Apprentice में जो ट्रेनिंग कराया जाएगा उसमें आपको महीने का ₹8855 Stipend के रूप में दिया जाएगा। सभी ट्रेनिंग 1 साल का होता है या फिर आपके ट्रेड के अनुसार 12 से 15 महीने का भी होता है।

तो जितने भी महीने का आपका ट्रेनिंग होगा उतना महीना Stipend के रूप में आपको ₹8855 मिलता रहेगा क्योंकि Apprentice Job परमानेंट नहीं होती है ये सिर्फ एक ट्रेनिंग होती है और उसी ट्रेनिंग के पूरा होने तक आपको ये भत्ता मिलता रहता है।

जब आपका ट्रेनिंग पूरा हो जाता है तो आपको Apprentice Certificate मिल जाता है और जब अपकमिंग वैकेंसी होती है और उसमें जो कोटा Apprentice का होता है उसमें आपको बेनिफिट मिलता है।

Medical Examination

मेडिकल एग्जाम के लिए आपके पास एक वैलिड मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट होना चाहिए जो कि किसी भी एक गवर्नमेंट मेडिकल ऑफिसर के द्वारा जारी किया गया हो लेकिन उस ऑफिसर का रेंज कम से कम असिस्टेंट सर्जन का हो और मेडिकली फिट कैंडिडेट का जो कॉल लेटर जारी होगा उसमें आपको इसे दिखाना होगा।

अगर आप इंडियन एयरफोर्स से Apprentice करना चाहते हैं तो इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं।

Important Instructions To Candidate

अगर आप Airforce Apprentice 2023 के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो कुछ महत्वपूर्ण आदेश को समझें।

1. Application Form को आप Online ही आवेदन कर पाएंगे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जिसका लिंक टेबल में दिया गया है।

2. 19 दिसंबर 2022 से Online Form शुरू कर दिए जाएंगे एवं 5 जनवरी 2023 तक आप आवेदन कर पाएंगे।

3. आपके पास class 10 matriculation passing certificate होना चाहिए।

4. इसके अलावा इंटरमीडिएट 10+ 2 पास आउट होना या फिर आपके पास आईआईटी सर्टिफिकेट होना चाहिए।

5. आपके पास 50 केवी या फिर इससे कम साइज में पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए और आपके फोटो का बैकग्राउंड लाइट कलर में होना चाहिए तभी आपका आवेदन स्वीकार किया जाएगा।

6. आपको अपना सिग्नेचर भी अपलोड करना होगा।

तो ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ये बेसिक रिक्वायरमेंट आपके पास होना चाहिए बाकी की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट के नोटिफिकेशन में देखें।

चयन प्रक्रिया Selection Process

  • रिटेन एवं आपका जो प्रैक्टिकल एग्जाम है रिस्पेक्टिव ट्रेड के लिए ये एयर फोर्स स्टेशन ओझर में होगा।
  • Airforce Apprentice 2023 Registration करने के लिए आपके पास एक वैलिड ईमेल आईडी और चालू फोन नंबर होना चाहिए।
  • इसके अलावा आपके पास आपका आधार कार्ड नंबर होना चाहिए क्योंकि जब आप रजिस्ट्रेशन करेंगे तो फिर इसकी आवश्यकता पड़ेगी।
  • अपना वैलिड आईडी प्रूफ सिलेक्शन टेस्ट पर लेकर जाना जरूरी है।
  • आपका सेलेक्शन Merit Based पर किया जाएगा कोई एग्जाम नहीं है आप का 10वां 12वां एवं आईटीआई का जो नंबर है उसी के आधार पर आपको सेलेक्ट किया जाएगा।
  • ट्रेनिंग का समय कम से कम 1 साल तक का हो सकता है।
  • सेलेक्शन प्रोसेस के लिए TA/DA नहीं मिलेगा आपको अपना खर्चा पर ही इसमें जाना होगा।

Airforce Apprentice 2023 महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन अप्लाई करने का लिंकClick Here
आधिकारिक सूचना (Notification)Click Here
आधिकारिक वेबसाइट लिंकClick Here
ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल लिंकClick Here
ऑफिशियल यूट्यूब चैनल लिंकClick Here

ये भी पढ़ें
Central Railway Recruitment 2023
Zomato Delivery Boy Kaise Bane 2023
Flipkart Requirement 2022-23
MP High Court JJA Vacancy 2022

airforceapprentice

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *