Gov Job Sarkari

TMC Recruitment 2022-23 | LDC के लिए नोटिफिकेशन Attendant और Helper

इस पोस्ट में TMC Recruitment 2022-23 Overview के साथ Vacancy Details, Eligibility, Selection Process, Syllabus, Online Form, Important Links और Important Facts की जानकारी पोस्ट की जा रही है। इसके लिए अगर आप एप्लीकेबल है एलिजिबल हैं और आवेदन करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।

अगर आप TMC यानी Tata Memorial Center में Job करने के इच्छुक हैं और आप इसके लिए एलिजिबल है तो इस पोस्ट में TMC Recruitment 2022-23 के लिए सभी जानकारी एवं Online Apply Process बताने जा रहे हैं जिससे आपको इस नौकरी को प्राप्त करने में @tmc.gov.in के जरिए सहायता मिलेगी।

TMC यानी Tata Memorial Center अभी-अभी 405 रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन प्रारंभ किया है इसके लिए वे सभी उम्मीदवार @tmc.gov.in के जरिए आवेदन कर पाएंगे।

www.govjobsarkari.com

TMC Recruitment 2022-23 Overview

organisation का नामTMC (पुरा नाम Tata Memorial Center)
पद का नामLDC, Attendant, Helper और Nurse
विज्ञापन नंबरTMC/AD/108/2022
रिक्त पोस्ट405 रिक्त पोस्ट
तनख्वाह₹19900/-
आवेदन करने का अंतिम तिथि10 जनवरी 2023
आवेदन कैसे होगाऑनलाइन आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट@tmc.gov.in

आवेदन करने का शुरुआती एवं अंतिम तिथि

ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआती तिथि20 दिसंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि9 जनवरी 2023
शुल्क जमा करने के लिए अंतिम तिथि11 जनवरी 2023

यहां पर Tata Memorial Center के तरफ से TMC Recruitment Notification जारी कर दिया गया है और योग्य आवेदक इसके लिए अप्लाई करें। ऊपर हमने आवेदन करने का शुरुआती तिथि एवं अंतिम तिथि और पेमेंट करने के लिए अंतिम तिथि की जानकारी टेबल में दे दिया है इसलिए इस फॉर्म का लास्ट डेट का इंतजार न करते हुए जल्द से जल्द आवेदन करने की कोशिश करें।

TMC Recruitment 2022 Application Fee

UR / OBC / EWS के लिए₹300
SC / ST / PWD / ESM और महिलाओं के लिएकोई शुल्क नहीं
शुल्क जमा करने का तरीकाऑनलाइन

कोई शुल्क नहीं UR / OBC / EWS से आते हैं तो आपके लिए एप्लीकेशन का शुल्क ₹300 निर्धारित किया गया है और अगर आप SC / ST / PWD / ESM से आते हैं तो आपके लिए कोई शुल्क नहीं है, साथ ही महिलाओं के लिए भी शुल्क माफ है। ज्यादा जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में देखें।

Age Limit – उम्र सीमा

पोस्ट या पद10/1/2023 तक उम्र
Lower Division Clerk (LDC)27 वर्ष
Attendant25 वर्ष
Trade Helper25 वर्ष
Nurse ‘A’30 वर्ष
Nurse ‘B’35 वर्ष
Nurse ‘C’40 वर्ष

पोस्ट या पद के हिसाब से उम्र सीमा निर्धारित किया गया है जिसमें 27 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आप जिस पद के लिए इच्छुक हैं उसके लिए अपना उम्र सीमा ऊपर दिए गए टेबल में जांच कर लें।

तनख्वाह – Salary

पोस्ट या पदतनख्वाह – Salary
Lower Division Clerk (LDC)₹19900/- लेवल 2
Attendant₹18000/- लेवल 1
Trade Helper₹18000/- लेवल 1
Nurse ‘A’₹44900/- लेवल 7
Nurse ‘B’₹47600/- लेवल 8
Nurse ‘C’₹53100/- लेवल 9

TMC Recruitment 2022-23 के लिए पोस्ट या पद के हिसाब से तनख्वाह या Salary निर्धारित किया गया है आप जिस पद के लिए आवेदन करने वाले हैं उसके लिए तनख्वाह ऊपर टेबल में देखें।

रिक्त पदों की संख्या

पोस्ट या पदतनख्वाह – Salary
Lower Division Clerk (LDC)18 पोस्ट
Attendant20 पोस्ट
Trade Helper70 पोस्ट
Nurse ‘A’212 पोस्ट
Nurse ‘B’30 पोस्ट
Nurse ‘C’55 पोस्ट
कुल पोस्ट405 पोस्ट

ऊपर टेबल में बताए गए अलग-अलग पदों के लिए पोस्ट हैं एवं इसमें अलग-अलग कैटेगरी के लिए भी कैटेगराइज्ड किए गए हैं जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

TMC Recruitment 2022-23 के लिए पात्रता या Eligibility

LDC पद के लिए Eligibility

TMC Recruitment 2022-23 के लिए आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक किया हो तभी वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में कम से कम 3 माह तक का MS-CIT या कंप्यूटर कोर्स होना चाहिए।

अगर आप कंप्यूटर या सूचना प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा या डिग्री लिए हुए हैं तो आपको 3 महीने का जो कंप्यूटर कोर्स के लिए बोला गया है उसमें छूट दी जाएगी।

आवेदक को कम से कम 1 साल तक का Clerical काम का अनुभव होना चाहिए

Trade Helper पद के लिए Eligibility

अगर आप Trade Helper पद के लिए आवेदन करने वाले हैं तो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से SSC या Equivalent में पास हों

इसके अलावा आपके पास कम से कम 1 साल का अनुभव होना चाहिए- ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू, डायग्नोस्टिक्स सर्विसेज, लैबोरेट्री, इंजीनियरिंग आदि के कामों में रखरखाव सफाई एवं उपकरणों के रखरखाव का काम विविध कार्यालय कामों में इत्यादि।

चयन प्रक्रिया Selection Process

LDC के लिएलिखित परीक्षा
Attendant और Trade Helper के लिएSkill Test
Nurse के लिएलिखित परीक्षा
Skill Test

TMC Form Online Apply 2022-23

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में https://tmc.gov.in/NonMedical/frm_Registration.aspx इसे ओपन करें।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें screen to check eligibility में सभी जानकारी को चुने।
  • अब इस फॉर्म में नीचे के तरफ Personal Information भरे।
  • अब दिए गए कैप्चा कोड भरने के बाद Register के बटन दबाएं।
  • अब आपके पास एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा।
  • अब आप इस लिंक के द्वारा लॉगइन पेज पर पहुंचे https://tmc.gov.in/NonMedical/frm_Login.aspx और अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लें।
  • अब Go to Screen 1 पर क्लिक करके पर्सनल इंफॉर्मेशन में जानकारी डालें।
  • अब अपना क्वालिफिकेशन की जानकारी डालें।
  • अब अगला पेज पर अपना एक्सपीरियंस डिटेल्स दें।
  • अब अगला पेज पर आप अपना एग्जाम सेंटर चुने जैसे मुंबई वरानासी या पंजाब।
  • अब Others Options में जानकारी ऐड करें।
  • अब रेफरेंस डिटेल्स भरे, वैसे ये जरूरी नहीं है आप देना चाहें तो दे सकते हैं।
  • अब निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करें- फोटो, सिग्नेचर, जन्मतिथि सर्टिफिकेट, क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट।
  • अब पेमेंट करने का तरीका चुने और फिर पेमेंट पूरा करें।

बस इतना सा प्रोसेस था, पेमेंट पूरा होते ही Application Submitted Successfully का मैसेज आ जाएगा और TMC Recruitment 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रक्रिया पूरा हो जाएगा, और आप चाहे तो इसी पेज में प्रिंट डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके इस फॉर्म को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

tmc recruitment 2023

Important Links

Online RegistrationClick Here
LoginClick Here
अधिकारिक सूचनाClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करेंClick Here
यूट्यूब चैनल ज्वाइन करेंClick Here

अन्य नौकरी देखें
Airforce Apprentice 2023
Central Railway Recruitment 2023 – 2422 Post
Zomato Delivery Boy Kaise Bane 2023
MPESB PEB Vanrakshak & Jail Prahari Recruitment 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *