Gov Job Sarkari

IB Security Assistant and MTS Bharti 2023 | Total Post 1675

IB Security Assistant and MTS Bharti 2023: IB यानी Intelligence Bureau या खुफिया विभाग के तरफ से Security Assistant और MTS के लिए 1675 रिक्त पदों पर भर्ती निकाला गया है। अगर आप इसके लिए एप्लीकेबल है एलिजिबल हैं तो समय रहते आवेदन जरूर करें क्योंकि हो सकता है ये Govt Job आपको मिल जाए।

गृह मंत्रालय या Ministry off Home Affairs Intelligence Bureau के तरफ से IB Security Assistant and MTS Bharti 2023 के लिए 1675 खाली पदों को भरने के लिए आधिकारिक सूचना या नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अगर आप Security Assistant या MTS के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ख़ुफ़िया विभाग में 17 फरवरी 2023 से पहले ऑनलाइन आवेदन करें।

इस Latest Jobs का आधिकारिक सूचना डीएपी के वेबसाइट पर एवं एंप्लॉयमेंट न्यूज़ पेपर में जारी किया गया था। बहुत जल्द इसका अधिकारी सूचना आधिकारिक वेबसाइट @mha.gov.in पर भी देखने को मिल जाएगा।

www.govjobsarkari.com

IB Security Assistant and MTS Bharti 2023 Overview

ऑर्गनाइजेशन का नामIntelligence Bureau (IB) या खुफिया विभाग
विज्ञापन संख्याIB SA (Executive) & MTS (General) Exam 2023
पोस्ट या पद का नामSecurity Assistant और MTS
कुल रिक्त पोस्ट1675 पोस्ट
तनख्वाह – Salary21700 से 69100 रूपए
कहा के लोग आवेदन कर सकते हैपूरा भारत
आवेदन करने का सुरुवाती तिथि28 जनवरी 2023
आवेदन करने का अंतिम तिथि17 फरवरी 2023
ऑफिसियल वेबसाइट@mha.gov.in
ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंClick Here
Download SyllabusClick Here

Intelligence Bureau Ministry off Home Affairs Government of India के तरफ से security assistant एवं multi tasking staff के लिए 1675 पदों को भरने का आधिकारिक सूचना दिया गया है। अब यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है कि इस आधिकारिक सूचना या नोटिफिकेशन को पहले भी जारी किया गया था जिसका ऑनलाइन फॉर्म को रोक दिया गया था अभी नया आवेदन तिथि जारी कर दिया गया है जो आवेदन करने का शुरुआती तिथि 28 जनवरी 2023 है।

Vacancy Details

कैटेगिरीMTS / GenSA / Exe
UR68 पोस्ट739 पोस्ट
OBC35 पोस्ट276 पोस्ट
SC16 पोस्ट242 पोस्ट
ST16 पोस्ट117 पोस्ट
EWS15 पोस्ट151 पोस्ट
कुल पोस्ट150 पोस्ट1525 पोस्ट

Vacancy Details ऊपर टेबल में दिए गए हैं किस रैंक में कितना वैकेंसी है एवं किस कैटेगरी में कितना भर्ती है उस जगह का स्थानीय भाषा क्या है ये सभी जानकारी ऊपर टेबल में एवं आधिकारिक सूचना में दी गई है। Intelligence Bureau में आवेदन करने के पहले वहां का लोकल लैंग्वेज जरूर चेक कर लें।

IB Security Assistant and MTS Bharti 2023 Qualification

  • Intelligence Bureau या MTS में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी का योग्यता इस प्रकार होनी चाहिए- अभ्यार्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होने चाहिए।
  • इसके अलावा अभ्यर्थी के पास उस जगह का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए जिस राज्य से वो आवेदन कर रहा है। (नोट: अगर आपके पास निवास प्रमाण पत्र नहीं है तो आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर बनवा सकते हैं)
  • आप जिस राज्य से आवेदन कर रहे हैं वहां का लोकल भाषा का ज्ञान आपको होनी चाहिए।

इसके अलावा अगर आपके पास फील्ड एक्सपीरियंस है तो उसका अलग से फायदा मिल जाएगा और नहीं है तो भी कोई बात नहीं।

आयु सीमा 17 फरवरी 2023 तक

  • Security Assistant के लिए ज्यादा से ज्यादा 27 साल
  • MTS के लिए आयु सीमा कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 25 साल
  • बाकी अलग-अलग कैटेगरी के लिए आयु सीमा में छूट के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

इसके अलावा पीएच कैटेगरी के लिए पोस्ट रिजर्वड किया गया है। OBC, SC, ST, EWS, Ex-Serviceman को सेंटर गवर्नमेंट के अधीन रिजर्वेशन मिलेगा। आप चाहे तो SA/Exe के लिए आवेदन करें या MTS के लिए आवेदन करें या फिर आप चाहे तो दोनों ही पोस्ट के लिए एक ही फॉर्म में अप्लाई कर सकते हैं।

Service Liability: अगर Service Liability या सेवा का दायित्व की बात करें तो पूरे भारत भर में कहीं भी आपकी पोस्टिंग हो सकता है।

Application Fee या आवेदन शुल्क

  • UR / OBC और EWS के लिए ₹500 प्रति आवेदन शुल्क रखा गया है।
  • SC / ST / PWD और महिलाओं के लिए ₹50 प्रति आवेदन शुल्क निर्धारित है।
  • IB Security Assistant and MTS Bharti 2023 के लिए आवेदन शुल्क को पे करने के लिए माध्यम ऑनलाइन ही रखा गया है यानी फॉर्म भरते समय ही आखरी में आवेदन शुल्क को कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा जमा किया जाता है।

Form Apply Date

  • ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआती तिथि 28-01-2023
  • ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि 17-02-2023

IB Security Assistant and MTS Bharti 2023 के लिए ऑनलाइन अप्लाई का तिथि 28 जनवरी 2023 से शुरू किया गया है और यह 17 फरवरी 2023 तक चलेगा इसलिए अंतिम तिथि से पहले पहले इस New Job को पाने हेतु ऑनलाइन आवेदन करें।

IB Security Assistant and MTS Bharti 2023 Selection Process

Tier-I (Common for SA / Exe & MTS / Gen) के लिए-

  • इसमे Objective type MCQs का पेपर देना होगा और इसमें 20 क्वेश्चन दिए जाएंगे जिसमें हर एक क्वेश्चन के लिए एक नंबर मिला करेगा।
  • 100 अंक का क्वेश्चन होगा समय 1 घंटा दिया जाएगा।

Tier-II (Common for SA / Exe & MTS / Gen) के लिए-

  • Tier-II में ऑफलाइन एग्जाम होगा Descriptive type का ट्रांसलेशन होगा स्थानीय भाषा या अंग्रेजी में 500 शब्दों का एक पैसेज का अनुवाद करना होगा।

Part of Tier-II केवल SA / Exe के लिए

  • Part of Tier-II में आपकी बोलने की क्षमता को चेक किया जाएगा एवं यह 10 अंकों का होगा।

Tier-III केवल SA / Exe के लिए

  • Tier-III केवल SA / Exe के लिए इंटरव्यू होगा एवं पर्सनालिटी टेस्ट किया जाएगा और यह 50 अंकों का होगा।

ये भी पढ़ें
Rajasthan Home Guard Bharti 2023
MP Patwari Bharti 2023 | Total Post 9073
Jio Work From Home Jobs 2023
10th Pass Govt Job Apply Online

ib security assistant and mts bharti 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *