Gov Job Sarkari

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Home Guard Bharti 2023 | 8वीं पास 3842 पदों पर

होमगार्ड विभाग एवं राजस्थान सरकार के द्वारा 3842 रिक्त पदों को भरने के लिए rajasthan home guard bharti 2023 शुरू किया है इसके लिए विभाग के तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। अगर आप 8वीं पास हैं तो इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन 12-01-2023 यानी आज से ही शुरु है और ये 11-2-2023 तक चलेगी यानी आपके पास करीब 1 महीने का समय है इस बीच आप rajasthan home guard bharti 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करना काफी आसान है इस पोस्ट में इसका प्रोसेस भी संक्षिप्त में बताया जाएगा।

होमगार्ड विभाग के द्वारा शुरू किया गया इस भर्ती का हिस्सा बनने के लिए या आवेदन करने के लिए आपको home.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in इस साइट पर जाकर आवेदन करना होगा। rajasthan home guard bharti 2023 के लिए उम्र सीमा 18 साल से लेकर 35 साल तक रखा गया है एवं आयु में छूट नियमानुसार लागू किया गया है।

www.govjobsarkari.com

Rajasthan Home Guard Bharti 2023 Overview

डिपार्टमेंट का नामराजस्थान होम गार्ड
पोस्ट या पद का नामहोम गार्ड
विज्ञापन संख्याrajasthan home guard bharti 2023
कुल रिक्त पद3842 पोस्ट
Rajasthan Home Guard Salary693/- रूपए प्रति दिन
भर्ती कहा हो रहा हैराजस्थान में
आवेदन कैसे होगाऑनलाइन आवेदन
आवेदन करने का सुरुवाती तिथि12 जनवरी 2023
आवेदन करने का अंतिम तिथि11 फरवरी 2023
rajasthan home guard official websitehome.rajasthan.gov.in
आवेदन करने का लिंकClick Here
NOTIFICATION डाउनलोड करेClick Here
उम्र सिमा18 वर्ष से 35 वर्ष तक
आवेदन शुल्कUR / OBC / EWS: Rs. 250/- रूपए
SC / ST / MBC / EWS: Rs. 200/- रूपए
योग्यता – Eligibilityमान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं पास

Rajasthan Home Guard Bharti 2023 Selection Process

  • Rajasthan Home Guard Bharti 2023 के लिए चयन प्रक्रिया में PST यानी physical screening test में उत्तीर्ण या पास करना होगा।
  • इसके अलावा PET यानी physical efficiency Test में उत्तीर्ण होना चाहिए ये 25 अंकों का है।
  • इसके अलावा आपका डॉक्यूमेंट या दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा। अगर आपके पास विशेष योग्यता है जैसे NCC/ Computer Diploma/ ITI/ Sports/ Scouts/ Driving License इत्यादि तो आपको 20 अंक मिलेंगे।
  • इंटरव्यू के लिए 5 अंक दिए जाएंगे।
  • इसके अलावा मेडिकल एग्जामिनेशन भी होगा।

PET पुरुष के लिए दौड़ लगाने पर मिलने वाले अंक

  • PET- पुरुष: 1000 मीटर का दौड़ लगाना होगा इसके लिए 15 अंक निर्धारित किए गए हैं
  • 3 मिनट 30 सेकेंड पर दौड़ पूरा करने पर 15 अंक मिलेंगे।
  • 3 मिनट 45 सेकंड में दौड़ पूरा करने पर 10 अंक मिलेंगे।
  • 4 मिनट में दौड़ पूरा करने पर 5 अंक मिलेंगे।
  • लेकिन अगर आप 4 मिनट से भी ज्यादा समय लगा दिया तो फिर कोई अंक नहीं मिलेंगे।

PET महिला के लिए दौड़ लगाने पर मिलने वाले अंक

  • महिला अगर 3 मिनट 30 सेकंड में 800 मीटर का दौड़ पूरा करती हैं तो 15 अंक मिलेंगे।
  • वहीं अगर महिला 3 मिनट 50 सेकंड में दौड़ पूरा करती हैं तो फिर 10 अंक मिलेंगे।
  • लेकिन अगर महिला 4 मिनट 10 सेकंड में दौड़ पूरा करती है तो सिर्फ 5 अंक मिलेंगे।
  • लेकिन अगर 4 मिनट 10 सेकेंड से भी ज्यादा का समय लग जाता है 800 मीटर दौड़ को पूरा करने में तो फिर फेल कर दिया जाएगा यानी दौड़ में कोई अंक नहीं मिलेंगे।

पुरुष- चिन अप के लिए मिलने वाला अंक

  1. 10 चिन अप के लिए 10 अंक निर्धारित किए गए हैं।
  2. वहीं अगर आप 7 chin-up लगाते हैं तो 7 अंक मिलेंगे।
  3. 5 Chinup लगाने पर 5 अंक मिलेंगे।
  4. लेकिन अगर पुरुष 5 से भी कम chin-up लगाते हैं तो फिर उन्हें फेल कर दिया जाएगा यानी 0 अंक मिलेंगे।

महिला- गोला फेंकने पर मिलने वाला अंक

  1. महिला अगर 4 किलो का गोला 16 फीट दूर फेंक देती है तो फिर उन्हें 10 अंक मिलेंगे।
  2. 15 फीट गोला फेंकने पर 7 अंक मिलेंगे।
  3. 14 फीट गोला फेंकने पर 5 अंक मिलेंगे।
  4. लेकिन अगर महिला 4 किलो का गोला 14 फीट से भी कम फेंकती है तो फिर उन्हें फेल कर दिया जाएगा यानी 0 अंक मिलेंगे।

तो ये थे Rajasthan Home Guard Bharti 2023 के लिए चयन प्रक्रिया का प्रोसेस अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करने इच्छुक हैं तो ऑनलाइन अप्लाई करें।

शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा की कुछ जानकारी इस प्रकार है। अगर Home Guard Bharti 2023 के लिए योग्यता की बात करें तो आठवीं पास होना चाहिए लेकिन इसके साथ में और भी कई तरह के चयन प्रक्रियाओं से गुजारना पड़ेगा जिसका पूरा जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिया गया है और ऑफिशल नोटिफिकेशन का लिंक ऊपर टेबल में है।

अगर आयु सीमा की बात करें तो इसमें आवेदन करने वाले आवेदकों का उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 35 साल बताए गए हैं। और ये आयु 12 जनवरी 2023 को होनी चाहिए क्योंकि इसी दिन से आवेदन करने का शुरुआत होगा।

Rajasthan Home Guard Form Apply Online

  • अपने मोबाइल या कंप्यूटर में राजस्थान होमगार्ड का ऑफिशियल साइट sso.rajasthan.gov.in इसे ओपन करें।
  • अब इस साइट पर आप अपना SSO ID बना लें।
  • आईडी बन जाने के बाद आप अपने अकाउंट में Login कर लें।
  • अब दिए गए फॉर्म को अच्छी तरह से सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरे।
  • मांगे गए सभी दस्तावेज एवं फोटो अपलोड करें।
  • फार्म पूरी तरह से भर जाने के बाद “Submit” कर दें एवं आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें।

ध्यान रहे आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही होगा और पंजीकरण कर लेने के बाद आपको एक पंजीकरण संख्या मिलेगा जिसे आगे चलकर भविष्य के लिए काम आएगा इसलिए इसे कहीं पर सेव करके रख लें।

Rajasthan Home Guard Bharti 2023 के लिए आयु सिमा क्या है?

आवेदक का उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बिच होना चाहिए और उम्र का ये गरणा 12 जनवरी 2023 को होगा।

Rajasthan Home Guard Vacancy 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

राजस्थान होमगार्ड के ऑफिशियल साइट पर जाएं।SSO ID बनाने के लिए फॉर्म प्रोसेस आगे बढ़ाएं।
लॉगिन कर लें और फिर सभी जानकारी फोटो एवं दस्तावेज के साथ जमा करें
अंत में अपना आवेदन का प्रिंट आउट लेना ना भूलें।

Rajasthan Home Guard Recruitment 2023 आवेदन के लिए आखरी तिथि क्या है?

अगर आप Rajasthan Home Guard Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले हैं तो इसका शुरुआती तिथि 12 जनवरी 2023 है और आवेदन करने का अंतिम तिथि 11 फरवरी 2023 है।

ये भी पढ़ें
MP Patwari Bharti 2023 Total Post 9073
Jio Work From Home Jobs 2023
10th Pass Govt Job Apply Online
TMC Recruitment 2022-23

rajasthan home guard bharti

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *