Gov Job Sarkari

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Intelligence Bureau (IB) ACIO Executive Bharti 2023 Tier II Result Total Post 995

इस पोस्ट में हम बात करेंगे Intelligence Bureau (IB) ACIO Executive Bharti 2023 के लिए जो की 995 रिक्त पदों को भरने के लिए शुरू किया गया है। इसमें 44900 से लेकर 142400 तक की सैलरी बताई गई है एवं पूरे भारत वर्ष के लोग इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अगर आप Intelligence Bureau में अपना Job की तलाश कर रहे हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें और गृह मंत्रालय की नई भर्ती के इस आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार सभी जानकारियां देखें एवं आवेदन करने का शुरुआत करें। ACIO Executive पोस्ट के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसका लिंक इसी पोस्ट में मिलेगा।

Intelligence Bureau (IB) ACIO Executive Bharti Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामIB पुरा नाम Intelligence Bureau
पोस्ट का नामAssistant Central Intelligence Officer (ACIO Executive)
भरती की संख्या995 रिक्त पोस्ट
विज्ञापन संख्या क्या हैACIO Grade-II / Executive
तनख्वाह कितना है₹44900 से लेकर 142400 तक
भार्ती कहां पर हैपूरा भारतवर्ष में
आवेदन करने का शुरुआती तिथि25 नवंबर 2023
आवेदन करने का अंतिम तिथि15 दिसंबर 2023
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन ही लिया जाएगा
ऑफिशल वेबसाइट क्या हैhttps://www.mha.gov.in/en

अगर आप इस पोस्ट पर आए हैं तो इसका मतलब कि आप भी IB यानी Intelligence Bureau के ACIO Executive के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं आपके लिए खुशखबरी ये है कि इस भर्ती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसका लिंक नीचे दे दिया गया है साथ ही ऑफिशल वेबसाइट का लिंक भी मौजूद है।

हमारे देश में लाखों युवा भारतीय डाक में नौकरी करने की उम्मीद से आ रही भरतीयों का इंतजार करते हैं उनके लिए यह एक बड़ा अवसर है इस पोस्ट को पढ़कर IB के ACIO Executive के इस नौकरी को हासिल करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना शुरू करें क्योंकि यह आरंभ हो चुका है।

ये भी पढ़ें:- IB Security Assistant and MTS Bharti 2023

आवेदन शुल्क कितना है?

  • अलग-अलग कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क भी अलग-अलग रखे गए हैं।
  • अगर आप UR, OBC एवं EWS से हैं तो आपके लिए आवेदन शुल्क प्रति 550 रुपए रखा गया है।
  • लेकिन अगर आप SC, ST एवं PWBD से हैं तो आपके लिए प्रति आवेदन शुल्क ₹450 रखा गया है।
  • ध्यान रहे पेमेंट करने के लिए ऑनलाइन माध्यम रखा गया है।

उम्र सीमा कितना रखा गया है?

  • आपका उम्र कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
  • और ज्यादा से ज्यादा 27 साल या इससे कम होना चाहिए।
  • आयु में छुट के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें।

ये भी पढ़ें:- Naval Ship Repair Yard Apprentice Recruitment 2023

कैटेगरी के अनुसार कितने-कितने पोस्ट आरक्षित है?

  • UR कैटेगरी वालों के लिए 377 पोस्ट आरक्षित है।
  • EWS कैटेगरी वालों के लिए 129 पोस्ट आरक्षित हैं।
  • OBC कैटिगरी वालों के लिए 222 पोस्ट आरक्षित है।
  • SC कैटेगरी वालों के लिए 134 पोस्ट आरक्षित है।
  • ST कैटेगरी वालों के लिए 133 पोस्ट आरक्षित है।
  • ये कुल मिलाकर 995 पोस्ट होते हैं और ये ACIO-|| / Executive पद के लिए है।

Intelligence Bureau (IB) ACIO Executive के लिए Eligibility

अगर आप किसी मानयता प्राप्त विश्वविद्यालय से अपना टाकिया समकक्ष किए हुए हैं तो फिर आप Intelligence Bureau के ACIO Executive पद के लिए योग्य है।

IB ACIO / Executive के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?

  • 25 नवंबर 2023 से ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू हो जाएगा इसके लिए IB के ऑफिशल साइट पर जायें जिसका लिंक इसी पोस्ट पर दिया गया है।
  • ऑफलाइन आवेदन जमा करने का व्यवस्था नहीं है इसलिए ऑनलाइन ही आवेदन करें।
  • जब आप ऑफिशल साइट पर रजिस्ट्रेशन करेंगे तो आपको एक रजिस्ट्रेशन संख्या मिलेगा जिसे आगे के लिए संभाल के रखें।
  • रजिस्ट्रेशन करते समय ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी यह अनिवार्य है अगर आपके पास नहीं है तो एक बना लें।
  • ध्यान रहे ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआती तिथि 25 नवंबर 2023 है एवं अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2023 है इसलिए इसके बीच ही आवेदन कर लें।

ये भी पढ़ें:- Indian Army Havaldar Bharti 2023

Important Links

Download Tier II ResultClick Here
Download Tier II Admit CardClick Here
Download ResultClick Here
Download Answer keyClick Here
Download Admit Card (Check Registered Email Id For Exam Date)Click Here
आवेदन करने के लिए ऑफिशल पेज का लिंकClick Here
ऑफिशल नोटिफिकेशनClick Here
ऑफिशल वेबसाइटClick Here
intelligence-bureau-ib-acio-executive-bharti

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *