Gov Job Sarkari

Naval Ship Repair Yard Apprentice Recruitment 2023

इस पोस्ट में हम बात करेंगे indian navy की Naval Ship Repair Yard Apprentice Bharti के बारे में। नौसेना जहाज मरम्मत यार्ड में निर्दिष्ट प्रशिक्षण के लिए नामांकन हो रहा है और इसके सभी डिटेल्स के बारे में हम इस पोस्ट में बात करेंगे।

अगर आप भारतीय नागरिक हैं और iti qualified है तो फिर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं इसमें मेल एवं फीमेल दोनों के लिए है। ये एप्लीकेशन एनरोलमेंट के लिए एवं Apprentice ट्रेनिंग के लिए है।

यह जो Apprentice ट्रेनिंग है ये Naval Ship Repair Yard के लिए है एवं यह Naval Ship Repair Yard, Karwar and Naval Aircraft Yard (Goa) में होने वाली है। इसमें 1 साल के लिए ट्रेनिंग रहेगा।

Naval Ship Repair Yard Apprentice Recruitment

Organisation या संगठन नामNaval Ship Repair Yard
नवल शिप रिपेयर यार्ड
पोस्ट या पद का नामApprentice
कुल रिक्त पोस्टकुल 210 पोस्ट
स्टीपेन्डअलग-अलग ट्रेड के अनुसार
आवेदन करने का शुरुआती तिथिअभी आया नहीं है
आवेदन करने का आखिरी तिथिअभी आया नहीं है
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन होगा
ऑफिशल वेबसाइटindiannavy.nic.in

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • यदि आप UR, OBC से आते हैं तो फिर आपके लिए आवेदन शुल्क जीरो रुपए है यानी कोई पैसा नहीं।
  • वहीं अगर आप SC या ST से आते हैं तो फिर आपके लिए भी आवेदन शुल्क या एप्लीकेशन फी जीरो रुपए यानी कोई पैसा नहीं।
  • आवेदन शुल्क का पेमेंट करने का तरीका ऑनलाइन है या ऑफलाइन अभी इसके बारे में जानकारी नहीं है आने पर अपडेट की जाएगी।

15 अप्रैल 2024 तक उम्र सीमा

  • अगर आपका उम्र 14 साल या इससे ज्यादा है तो फिर आप इस नामांकन के लिए एलिजिबल हैं।
  • अगर आपका उम्र 21 साल या इससे कम है तो फिर आप इस नामांकन के लिए योग्य हैं।
  • इसका मतलब ये हुआ कि इस नामांकन के लिए आपका उम्र 14 साल से लेकर 21 साल तक होना चाहिए इसे ना कम और ना हीं ज्यादा।

पात्रता (Eligibility)

  • SSC, MATRIC और दसवीं पास वह भी 50% अंकों के साथ।
  • ITI (NCVT / SCVT) में 65% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

Selection Process

  • इसमें जो प्राइमरी सेलेक्शन है वो आपके Matric एवं ITI एग्जाम के आधार पर होगा।
  • फिर आपकी जो मेरिट बनेगी वो उसके आधार पर जो रिटर्न एग्जाम का शेड्यूल है वह आपके लिए जारी कर दिया जाएगा।
  • एवं जो शॉर्टलिस्ट आवेदक होंगे उनके ही रिटर्न एक्जाम शेड्यूल के लिए आपके यहां पर जानकारी दी जाएगी और ये जनवरी 2024 में होगी।
  • इसके अलावा जो रिटर्न एग्जामिनेशन है उसकी जानकारी आपको आपके ईमेल पर भेजी जाएगी।
  • Return Exam ऑब्जेक्टिव टाइप होगा एवं मैथमेटिक्स के लिए 20 क्वेश्चन होंगे जनरल साइंस के लिए 20 क्वेश्चन होंगे और जनरल नॉलेज के लिए 10 क्वेश्चन होंगे।
  • हर एक क्वेश्चन एक से लेकर आधा मार्क तक देगा एवं 1 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • क्वेश्चन पेपर का भाषा हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों में ही होगी।
  • एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी रिटर्न एग्जाम के आधार पर इसके अलावा जो जॉइनिंग लेटर जारी किया जाएगा वो आपके रजिस्टर ईमेल पर भेज दिया जाएगा।
  • दो सेपरेट मैरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा जिसमें एक Ship Repair Yard रहेगा एवं एक aircraft yard रहेगा।
  • इसके अलावा बाकी के जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में देखें जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

How To Apply Naval Ship Repair Yard Apprentice Recruitment 2023

  • सबसे पहले आवेदक को https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करके सभी डिटेल्स को भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
  • इतना करने के बाद आपका Apprentice का रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद वेब पोर्टल का आपके प्रोफाइल के साथ प्रिंट आउट ले लेना है।
  • प्रिंट आउट लेने के बाद स्पीड पोस्ट या रजिस्टर पोस्ट पर ऑफिशल नोटिफिकेशन में दिए गए एड्रेस पर भेज देना है।
  • भेजने के बाद पब्लिकेशन ऑफ द एडवरटाइजमेंट जो की न्यूज़ पेपर है उसमें आएगा तभी इसे वैलिड माना जाएगा।

ध्यान रहे फॉर्म के साथ में निम्नलिखित दस्तावेज भी भेजना है।

  1. मैट्रिकुलेशन दसवीं क्लास का मार्कशीट
  2. आईटीआई का मार्कशीट
  3. कैटिगरी सर्टिफिकेट
  4. आधार कार्ड का कॉपी
  5. डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट

Official Website and Notification Link

ऑफिशल नोटिफिकेशन लिंकClick Here
ऑफिशल वेबसाइट लिंकClick Here

ये भी पढ़ें

IB Recruitment 2023 SA/MT और MTS के लिए
Flipkart Work From Home Job 2023
छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023
Indian Army Havaldar Bharti 2023

naval ship repair yard apprentice recruitment 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *