Gov Job Sarkari

इसरो (ISRO) में Technician B के लिए निकली है भर्ती अभी आवेदन करें

ISRO यानी Indian space research organisation के National remote sensing center में Technician B के पदों पर भर्ती निकला है जो आज 9 दिसंबर 2023 से शुरू है एवं ये भरती 31 दिसंबर 2023 तक चलेगा इसलिए इस डेट के अंदर में ऑनलाइन आवेदन जरूर करें।

अगर आप इसरो के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर डिपार्टमेंट में Technician B में भर्ती होना चाहते हैं तो इसके लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन आउट हो चुका है और आप आधिकारिक वेबसाइट से इसके लिए रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन कर सकते हैं।

Indian space research organisation के अनुसार उनका एक डिपार्टमेंट है जिसका नाम NRSC है इसमें Technician B के पोस्ट पर 55 रिक्त पदों को भरा जाएगा अगर आप इसके लिए एलिजिबल हैं तो इस पोस्ट में दिए गए आधिकारिक वेबसाइट nrsc.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं आधिकारिक नोटिफिकेशन का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं।

ISRO NRSC Technician B Recruitment 2023 Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामISRO यानी Indian space research organisation
डिपार्टमेंट का नामNational remote sensing center (NRSC)
पोस्ट या पद का नामTechnician B
विज्ञापन संख्याNRSC / RMT / 4/2023
तनख्वाह31682 रुपए प्रति महीना
नौकरी का जगहपूरे भारत भर में
आवेदन करने का शुरुआती तिथि9 दिसंबर 2023
आवेदन करने का अंतिम तिथि31 दिसंबर 2023
अप्लाई ऑनलाइन होगा या ऑफलाइनऑनलाइन आवेदन होगा
ऑफिशल वेबसाइट का नामhttps://www.nrsc.gov.in/

आवेदन शुल्क – Application Fee

  • सभी आवेदकों से ₹100 आवेदन शुल्क लिया जाएगा जो की वापस करने योग्य नहीं होगा।
  • Uniformly शुल्क के रूप में ₹500 सभी आवेदक से प्रति आवेदन शुल्क लिया जाएगा।
  • जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा में आएंगे उन्हीं को प्रोसेसिंग शुल्क नियमानुसार वापस किया जाएगा।
  • SC, ST, PwBD, EX- Servicemen को ₹500 रिफंड मिलेगा इसमें महिला भी शामिल है।
  • इसके अलावा बाकी उम्मीदवारों को ₹400 का रिफंड आवेदन शुल्क काटकर मिलेगा।

उम्र सीमा – Age Limit

  • आपका उम्र 31 दिसंबर 2023 को कम से कम 18 साल होना चाहिए।
  • एवं 31 दिसंबर 2023 को ही ज्यादा से ज्यादा 35 साल होना चाहिए या इससे कम।

ये भी पढ़ें:- दसवीं पास के लिए SSC GD Constable पदों में निकली बंपर भर्ती ऐसे करें अप्लाई

Eligibility

  • ISRO NRSC Technician B के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया इस प्रकार है।
  • SSLC और SSC पास होना चाहिए तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके अलावा NCVT से Relevant Trade में ITI, NTC एवं NAC होना चाहिए।

Technician B के लिए Vacancy Details

  • Electronic Mechanic के लिए कुल 33 पोस्ट आरक्षित किए गए हैं।
  • Electrical के लिए कुल 8 पोस्ट आरक्षित किए गए हैं।
  • Instrument Mechanic के लिए कुल 9 पोस्ट आरक्षित किए गए हैं।
  • Photography के लिए दो पोस्ट आरक्षित किए गए हैं।
  • Desktop Publishing Operator के लिए 2 पोस्ट आरक्षित किए गए हैं।

चयन प्रक्रिया – Selection Process

अगर सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो यहां पर लिखित परीक्षा यानी Written Test और कौशल परीक्षा यानी Skills Test के आधार पर किया जाएगा।

यहां पर लिखित परीक्षा का तरीका अलग किया गया है ये सैद्धांतिक यानी Theoretical और व्यवहारिक ज्ञान यानी practical knowledge का टेस्ट किया जाएगा जिसमें उससे जुड़ी संबंधित व्यापार के पाठ्यक्रम दोनों को शामिल किया गया है।

How to Apply – आवेदन कैसे करें।

  • 9 दिसंबर 2023 को इसरो के ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी।
  • नीचे दिए गए Apply Link पर क्लिक करके फॉर्म को अच्छी तरह से भरे।
  • ध्यान रहे आवेदन को सिर्फ ऑनलाइन ही लिया जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर रजिस्ट्रेशन नंबर को संभल के रख ले क्योंकि भविष्य में इसका जरूरत पड़ेगा।
  • आपके पास एक एक्टिव ईमेल होना अनिवार्य है जिसे आवेदन करते समय देना होगा और उसी ईमेल पर जानकारी भेजी जाएगी।
  • आवेदक को 31 दिसंबर 2023 के पहले कर लें और जमा कर दें।

ये भी पढ़ें:- Railway RRC NER Apprentice Bharti

Apply Link और Official Notification

आवेदन करने के लिए लिंकClick Here
ऑफिशल नोटिफिकेशनClick Here
ऑफिशल वेबसाइट लिंकClick Here
अन्य सरकारी नौकरीClick Here

ये भी पढ़ें:- Intelligence Bureau (IB) ACIO Executive Bharti

isro nrsc technician b recruitment

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *