Gov Job Sarkari

www.govjobsarkari.com

govjobsarkari-stories

www.govjobsarkari.com

Rajasthan Income Tax Sports विभाग के अलग-अलग 110 पदों पर निकली है भर्ती जानें आवेदन प्रक्रिया

Rajasthan Income Tax Department मे नया भर्ती शुरू किया गया है और ये भर्ती MTS, Steno, Inspector, Tax Assistant पदों के लिए जारी किया गया है। इस पोस्ट में इस भर्ती से संबंधित लगभग सभी जानकारियां दी जा रही हैं अगर आप इसके लिए एलिजिबल है तो इसी पोस्ट में दिए गए लिंक के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं नोटिफिकेशन भी डाउनलोड करके उसे पढ़ सकते हैं।

राजस्थान में कल ही भाजपा ने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया सीएम के पदों को संभालने के लिए सूचना दी थी और कल ही यानी 12/12/2023 से Rajasthan Income Tax Department के तरफ से MTS, Steno, Inspector, Tax Assistant के लिए आवेदन शुरू किया गया।

Rajasthan Income Tax Sports Bharti Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामRajasthan Income Tax
पोस्ट का नामMTS, Steno, Inspector और Tax Assistant
रिक्त पदों की संख्याकुल 55 पोस्ट
स्टाइपेंडअलग-अलग ट्रेड के अनुसार
आवेदन करने का शुरुआती तिथि12 दिसंबर 2023
आवेदन करने का अंतिम तिथि16 जनवरी 2024
आवेदन ऑनलाइन होगा या ऑफलाइनआवेदन ऑनलाइन ही लिया जाएगा
ऑफिशल वेबसाइट का नामhttps://incometaxrajasthan.gov.in/

आवेदन शुल्क – Application Fee

  • UR एवं OBC के लिए आवेदन शुल्क शुन्य रुपए है।
  • SC, ST एवं EWS के लिए भी शुन्य रुपए है यानी कोई पैसा नहीं।

आयु सीमा – Age Limit

  • अगर आप Income Tax Inspector के लिए आवेदन कर रहे हैं तो 16 दिसंबर 2024 को आपका उम्र 18 से 30 साल के अंदर होना चाहिए।
  • और अगर आप Tax Assistant & Steno के लिए आवेदन कर रहे हैं तो 16 दिसंबर 2024 को आपका उम्र18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच में होना चाहिए।
  • अगर आप MTS यानी मल्टी टास्क स्टाफ के लिए आवेदन करने वाले हैं तो आपका उम्र 18 साल से लेकर 25 साल के अंदर होना चाहिए।
  • अलग-अलग कैटेगरी के लिए आयु में छूट नियम के अनुसार लागू किया गया है।

Eligibility

अगर आप MTS पद के लिए अप्लाई करने वाले हैं तो दसवां एवं मैट्रिकुलेशन पास होना चाहिए।

और अगर आप Income Tax Inspector पद के लिए आवेदन करने वाले हैं तो Bachelor का डिग्री होना चाहिए या Equivalent Exam पास होना चाहिए।

अगर आप Tax Assistant पद के लिए आवेदन करने वाले हैं तो आपके पास Bachelor का डिग्री हो या Equivalent Exam में पास आउट होना चाहिए।

इसके अलावा Tax Assistant पद के लिए आपका डाटा एंट्री का स्पीड 8000 KDPH होना अनिवार्य है।

Steno Grade || के लिए 12th Standard पास होना अनिवार्य है।

आवेदक के पास प्रति मिनट में 50 शब्द इंग्लिश के लिए या प्रति मिनट में 65 शब्द हिंदी के लिए Stenography का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

आवेदक को इंग्लिश भाषा में 80 शब्द प्रति मिनट की गति से और हिंदी भाषा में 10 शब्द प्रति मिनट के गति से Dictation का स्पीड होना चाहिए।

How to Fill Rajasthan Income Tax Sports Online Form 2024

  • आवेदन करने के लिए इसी पोस्ट में दिए गए लिंक के द्वारा Rajasthan Single Sign On के ऑफिशल पोर्टल को ओपन करें।
  • अब पहली बार रजिस्ट्रेशन करने के लिए रजिस्ट्रेशन वाले टैब पर क्लिक करें।
  • अब अगर जन आधार है तो जन आधार को सेलेक्ट कर लीजिए और गूगल है तो गूगल को सेलेक्ट करिए और इनमें से किसी भी एक को सेलेक्ट करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर लें।
  • अगर आप इस पोर्टल पर पहले से रजिस्टर हैं तो फिर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करें।
  • और अगर पहले से रजिस्टर हैं लेकिन अपना यूजर आईडी और पासवर्ड खो चुके हैं तो फिर इसे रिसेट भी करने का यहां पर ऑप्शन होता है।
  • जब यहां पर लॉगिन कर लें तो आपको एक Requirement Portal दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा अब यहां पर Requirement of Sport Person के क्षेत्र में Apply Now वाले बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने फिर से एक डैशबोर्ड खुलेगा यहां पर आप अपना कैटेगरी चुने।
  • फिर आप अपना धर्म चुने एवं शादीशुदा है या नहीं वो चुने, अगर आप शादीशुदा है तो अपने पत्नी एवं बच्चों का भी नाम दे सकते हैं।
  • अब अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी चुने, अगर आप अपने ईमेल आईडी से ही रजिस्ट्रेशन किया था तो ईमेल अपने आप ही फैच कर लेता है।
  • अब आप अपने लिए पोस्ट चुने यहां पर आप एक पोस्ट भी चुन सकते हैं और जितने भी पोस्ट हैं उन सभी को भी चुन सकते हैं।
  • अब आप खेल चुने एवं एज में छुट के लिए हां या ना करें और फिर अपना पता डालें।

अब बाकी के आगे का फॉर्म को आप खुद से भर लेंगे क्योंकि जो भी चीजें कठीन था वो हमने इस लिस्ट में बता दिया बाकी के फॉर्म को आप खुद से भरें।

Important Links

आवेदन करने का लिंकClick Here
ऑफिशल नोटिफिकेशनClick Here
ऑफिशल वेबसाइट का लिंकClick Here
अन्य सरकारी नौकरी देखेंClick Here
rajasthan income tax sports bharti

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *